
प्रभात को नीट की परीक्षा में मिली सफलता, खुशी
बाबा घुइसरनाथ धाम में मत्था टेक कर मेधावी का सम्मान करते परिजन
लालगंज, प्रतापगढ़। नीट की परीक्षा में मेधावी ने सफलता हासिल कर लालगंज तहसील क्षेत्र का नाम रोशन किया है। क्षेत्र के कटरा नहर चौराहा निवासी विनोद गुप्ता के पुत्र प्रभात गुप्ता ने नीट की परीक्षा में सफलता हासिल की है। मेधावी प्रभात ने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरूजनों के मार्गदर्शन को दिया है। सफल मेधावी की मां शीला भी स्वास्थ्य विभाग में एएनएम के पद पर तैनात है। सफलता पर बुधवार को परिजनों व क्षेत्रीय लोगों ने मेधावी प्रभात का मुंह मीठा कराकर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर रमाशंकर गुप्ता, ओमप्रकाश जायसवाल, राजकुमार, मनीष गुप्ता आदि रहे।