
सिद्धार्थ नगर।सोमवार को सातवें चरण के चुनाव की ड्यूटी में रोडवेज से 27 बसे चली जाएंगी। इससे यात्रियों को आने जाने में एक बार फिर कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।जबकि बसों को वापस आने से यात्रियों को सुविधा मिलने लगी थी।
आखिरी चरण में गोरखपुर मंडल सहित अन्य जगहों पर लोकसभा का वोट पड़ना है, आखिरी चरण का मतदान एक जून को होगा। लेकिन सोमवार को ही जिले के डिपो से 27 बस चुनाव ड्यूटी में चली जा रही है। इससे एक बार फिर लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। डिपो में वर्तमान समय में 48 बस मौजूद है, इसमें से छह बस दिल्ली, कानपुर व प्रयागराज रूट पर जाती है, इससे जिले में स्थित 42 बसों से लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, अयोध्या, नौतनवा सहित जिले के लोकल रूट पर बस का संचालन करवाया जाता है। लेकिन 27 बसों के जाने से जिले में मात्र 15 बसों से यात्रा करवाया जाएगा। गोरखपुर व लखनऊ के रूट पर प्रति दिन 24 बसों का संचालन किया जाता है, इससे इन रूटों पर भी बसों की संख्या घट जाएगी, और कई रूटों पर बस का संचालन बंद हो जाएगा। इससे यात्रियों को सात दिनों तक प्राइवेट वाहनों से यात्रा करना पड़ेगा। इससे अधिक किराया भी देना पड़ेगा।
एआरएम वीके गंगवार ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में डिपो की 27 बसे जा रही है, बची बसों से यात्रियों को सुविधा दी जाएगाी। लोकल रूट पर फेरे भी बढ़ाए जाएंगे।