
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
श्री बंशीधर नगर से
भवनाथपुर पुलिस ने हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस संबंध में रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए एसडीपीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने बताया की पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी की भवनाथपुर थाना क्षेत्र के धनी मंडरा गांव में एक व्यक्ति हथियार के साथ किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने का प्लान बना रहा है।
जिस के बाद एसपी द्वारा एक टीम का गठन किया गया था। शनिवार रात टीम द्वारा धनी मंडरा में छापेमारी की गई। इस दौरान घर से ही कामेश्वर पासवान को एक देशी कट्टा और सात जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया। एसडीपीओ ने बताया की गिरफ्तार व्यक्ति की आपराधिक रिकार्ड के बारे में पता किया जा रहा है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में भवनाथपुर थाना प्रभारी कृष्णा कुमार, एसआई परवेज आलम, प्रदीप उरांव, निरंजन प्रसाद शर्मा सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।