
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए मतदान से कोई भी नागरिक वंचित न रह जाय, निर्वाचन आयोग मतदात् सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। नए मतदाताओ का पंजीकरण करके नमूना क्रमांक 6 एकत्र करने का निर्धारण किया गया है। नागपुर जिले मे 01जननवरी 2024की पात्रता के आधार पर संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाताओ के नाम सुधारने काटने जोड़ने आदि का कार्य किया जाना है। मतदान केन्द्र अधिकारी(BLO)25।जून से 24जुलाई तक घर घर जाकर सूची निरिक्षण करेगे। पात्र मतदाता जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है वे फार्म 06भरकर जमा कर सकते है। मृत हुए मतदाता के नाम सूची हटाये जायेगे। सभी संसोधनो के साथ मतदाता सूची का प्रकाशन 25 जुलाई को किया जायेगा। प्रकाशित मतदाता सूची पर दावा आपत्ति 25 जुलाई से 09 अगस्त 2024तक लिया जायेगा। 19 अगस्त तक प्राप्त सभी आवेदनो पर निर्णय लेने दावा आपत्तियो का निपटारा करके 20 अगस्त को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जायेगा।