A2Z सभी खबर सभी जिले की

मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद का स्थापना दिवस स्वैच्छिकता पर्व के रूप में मनाया

 

रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत Mob.No.9179977597

मनावर। (जिला धार) मध्‍यप्रदेश जन अभियान परिषद जनता और शासन के बीच कड़ी बनकर प्रशसंनीय कार्य कर रहा है, जिसके मन में मावन सेवा की कसक एवं, पीड़ा रहती है, वही जन अभियान परिषद के साथ आज जुडा है उक्त उदगार वरिष्‍ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. रामगोपाल वर्मा सादलपुर ने व्यक्त करते हुए कहा कि आज जन अभियान परिषद नगर नगर डगर डगर जनहित र्और जन जागरण के कार्य कर कहा है।


Related Articles

मध्‍यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्‍थापना दिवस पर आयोजित जिला स्‍तरीय स्‍वैच्छिकता पर्व संगोष्‍ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. रामगोपाल वर्मा वरिष्‍ठ सामाजिक कार्यकर्ता सादलपुर, मुकामसिह रावत वरिष्‍ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्री नवनीत रत्‍नाकर जिला समन्‍वयक मध्‍यप्रदेश जन अभियान परिषद धार मंचासीन रहे।


कार्यक्रम का शुभारंभ देशभक्ति गीत, प्रेरणा गीत धर्मेन्‍द्र शर्मा के द्वारा लिया गया। पश्‍चात आये अतिथियों द्वारा भारत माता एवं सरस्‍वती माता का पूजन, माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

डॉ रामगोपाली का स्‍वागत श्री अमृतलाल पाटीदार गाजनोद, मुकामसिह का स्‍वागत नवनीत जैन धार, नवनीत रत्‍नाकर जिला समन्‍वयक का स्‍वागत विकास जाट सलकनपुर के द्वारा किया गया।

अतिथि परिचय एवं स्‍वागत भाषण में जन अभियान परिषद की भूमिका एवं गठन के बारे में जिला समन्‍वयक धार द्वारा विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम में परिषद के अध्‍यक्ष माननीय मुख्‍यमंत्री एवं परिषद के उपाध्‍यक्ष श्री जगदीश देवडा वित्‍त मंत्री के संदेश का वाचन नवनीत रत्‍नाकर जिला समन्‍वयक के द्वारा किया गया। जन अभियान परिषद के उपाध्‍यक्ष मोहन नागर के द्वारा स्‍वच्‍छता विषय पर जन अभियान के कार्यकर्ताओ को संदेश देकर उन्‍हे प्रेरित करने वाला विडियो दिखा गया।


नवनीत रत्‍नाकर जिला समन्‍वयक द्वारा परिषद की संरचना कार्यप्रणाली योजनाऍ एवं उपलब्धियो पर प्रेजेन्‍टेशन के माध्‍यम से जानकारी दी गई।

मध्‍यप्रदेश जन अभियान परिषद में श्रेष्‍ठतम कार्यो धार एवं कुक्षी बावडी उत्‍सव की फिल्‍म का प्रदर्शन किया गया।


रामगोपाल वर्मा के द्वारा परिषद की आज कार्यो की भूमिका सराहनीय बताई गई। कहा गया कि हमें कार्य को उतावलेपन जल्दि में ना करते हुए उसके दूरगामी परीणाम को ध्‍यान में रखते हुए कार्यो को मूर्तरूप देने का प्रयास करना चाहिये।आज जन अभियान परिषद द्वारा पूरे प्रदेश में प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। यह बहुत बडी बात है। आप आज यहॉ आये है जन अभियान के साथ आप जुडकर समाज सेवा का कार्य करने के बेहतर अवसर आपके पास है।

मुकामसिंह रावत के द्वारा जन अभियान के गठन, कार्यप्रणाली एवं संरचना एवं मार्गदर्शन में आगे बढाने में श्री अनिल दवे का योगदान आज याद आता है। जन अभियान के द्वारा शासन के विभाग से समन्‍वयक करके प्रदेश स्‍तर अपना स्‍थान बनाया गया है। यह समाज में अपनत्‍व का भाव स्‍थापित करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते आ रहा है। आज इस अवसर पर आप अपने ग्रामों में पौधारोपण, जल संरक्षण जैसे कार्य करते रहे,कार्यक्रम के अंत में स्‍वैच्छिकता के शपथ दिलाई गई। पश्‍चात वर्ष भर श्रेष्‍ठ कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओ को प्रशस्ति पत्र का वितरण अतिथियों के द्वारा किया गया।

आभार श्री सचिन त्रिवेदी, विकासखण्‍ड समन्‍वयक नालछा के द्वारा माना गया।

अंत में वंदे मातरम के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। उसके पश्‍चात कारवान पहाडी पर एक पेड़ मॉ के नाम पर 50 पौधो का रोपण धार एवं तिरला के समितियों के द्वारा एवं ग्राम पिपल्‍या के कनावन में पिपल्‍या समिति द्वारा वन हेतु 150 फलदार पोधो का रोपण किया गया। कार्यक्रम में प्रस्‍फुटन, नवांकुर, परामर्शदाता, सीएमसीएलडीपी छात्र/छात्राऍ, विकासखण्‍ड समन्‍वयक, एवं सामाजिक कार्यकर्ता सहित 100 व्‍यक्ति उपस्थिति रही। उक्‍त जानकारी धर्मेन्‍द्र कुमार शर्मा डाटा एन्‍ट्री ऑपरेटर जन अभियान परिषद के द्वारा दी गई। कार्यक्रम का संचालन मनीष शर्मा विकासखण्‍ड कुक्षी के द्वारा किया गया।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!