
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज। डॉ छप्पन के नाम से बडौदा में चल रहे क्लीनिक को सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत द्वारा शील्ड करने की कार्यवाही की गई है। सीएमएचओ डॉ राजपूत ने बताया कि बडौदा में बगैर वैध डिग्री दस्तावेजो के क्लीनिक का संचालन कर मरीजो का उपचार किये जाने की सूचना पर आज पुलिस फोर्स के साथ क्लीनिक का निरीक्षण किया गया। क्लीनिक में पाया गया कि स्वप्न कुमार पोददार द्वारा उपचार किया जा रहा है और क्लीनिक में 6 मरीज भर्ती है। उसके पास डॉक्टर संबंधी कोई दस्तावेज डिग्री नही पाए गए और न ही क्लीनिक संचालन के संबंध में पंजीयन आदि दस्तावेज पाये गये। इस आधार पर डॉ छप्पन के नाम से चल रहे उक्त क्लीनिक को तत्काल सील करने की कार्यवाही की गई है तथा क्लीनिक में भर्ती रोगियों को उपचार आवश्यकता के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।
मांगीलाल बिसारिया की रिपोर्ट