
लोकेशन अनूपगढ़ जिला अनूपगढ़
संवाददाता गोपी बेनीवाल
9636573311
अनूपगढ़ की पंचायत समिति के सभागार में आज निर्वाचन विभाग और जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार होम वोटिंग को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सहायक रिटर्निग अधिकारी अजीत कुमार गोदारा और लोकसभा चुनाव होम वोटिंग प्रभारी एसआर श्री श्याम सुंदर v तहसीलदार श्री सतीश कुमार ने चुनाव अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। सहायक रिटर्निग अधिकारी ने अधिकारियों को होम वोटिंग में शत प्रतिशत मतदान करवाने के लिए निर्देश दिए, वहीं सुरक्षा और सतर्कता बरतने ने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित सुपरवाइजर को निर्देश दिए गए हैं कि होम वोटिंग में चिन्हित मतदाताओं को घर पर मतदान करवाने की सूचना दी जाए।
सहायक रिटर्निग अधिकारी अजीत कुमार गोदारा ने बताया कि 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक अनूपगढ विधानसभा में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर होम वोटिंग करवाई जाएगी।होम वोटिंग को लेकर सभी तैयारियां को पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आज होम वोटिंग के लिए तहसीलदार सतीश राव,सहायक प्रभारी श्रवण बिश्नोई, समस्त सेक्टर ऑफिसर्स और सुपरवाइजर्स की बैठक ली।
बैठक के दौरान सभी सेक्टर ऑफिसर को होम वोटिंग के रूटचार्ट उपलब्ध करवाए गए और निर्देश दिए गए हैं कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष दिव्यांग जनों और 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को होम वोटिंग में शामिल किया गया है। इसलिए सभी होम वोटिंग के मतदाताओं का मतदान निष्पक्ष निर्भीक और बिना लालच के करवाया जाए। बैठक में सभी सेक्टर ऑफिसर्स को निर्देश दिए गए हैं कि होम वोटिंग के दौरान किसी भी तरह से परिस्थितियों में विपरीत परिस्तिथि उत्पन्न न हो और ना ही किसी तरह का विवाद हो।उन्होंने निर्देश दिए है कि होम वोटिंग के दौरान पूरी तरह से पारदर्शिता बरती जाए।
सहायक रिटर्निग अधिकारी अजीत कुमार गोदारा ने बैठक में उपस्थित सुपरवाइजर के माध्यम से सभी बीएलओ को निर्देश दिए हैं कि होम वोटिंग के लिए चिन्हित सभी मतदाताओं को सूचना 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक हम वोटिंग की सूचना दें और हम वोटिंग के दौरान उन्हें अपने घर पर ही रहने की अपील करें ताकि होम वोटिंग में शत प्रतिशत मतदान हो सके
बैठक में उपस्थित तहसीलदार सतीश राव और होम वोटिंग प्रभारी श्याम सुंदर ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि होम वोटिंग के दौरान सुरक्षा और सतर्कता का विशेष ध्यान रखा जाए।