A2Z सभी खबर सभी जिले कीजमशेदपुरझारखंड
भारतीय जनतंत्र मोर्चा के बिरसानगर मंडल अध्यक्ष श्री शंकर कर्मकार ने किया मेडिकल स्टोर का उद्घाटन ।
जमशेदपुर बिरसानगर साप्ताहिक हाट मे हुआ मेडिकल स्टोर का उद्घाटन

भारतीय जनतंत्र मोर्चा – बिरसानागर के मंडल अध्यक्ष श्री शंकर कर्मकार ने जोन न: 4, साप्ताहिक बाजार के समीप *उपशाना मेडिकल स्टोर* का उद्धघाटन किया | श्री कर्मकार ने कहा इस मेडिकल स्टोर मे 10 से 18 प्रतिशत तक के डिस्काउंट उपलब्ध है आज के समय मे जहा लोगों को मोटी रकम दवा के पीछे खर्च करनी पडती है वही दुकान के मालिक प्रदीप चटरजी, लोगों को 18 प्रतिशत तक के डिस्काउंट दे रहे है |