
भवनाथपुर:श्री रामनवमी पूजा महोत्सव को लेकर श्रीराम नवमी पूजा समिति एवं दुर्गा वाहिनी के तत्वावधान में मंगलवारी जुलूस निकाला गया, जिसमें सैकड़ों के संख्या में दुर्गा वाहिनी के बहनों एवं रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला।जो सूर्य मंदिर से दुर्गा मंदिर टाउनशिप तक गई, इस दौरान जय श्री राम, जय श्री राम, का जयघोष लगाया गया।
सभी जुलूसधारियों के लिए भवनाथपुर व्यवसायिक संघ के सदस्य अमित फर्नीचर एवं बर्तन घर के द्वारा पहाड़ी शिव मंदिर के पास एवं स्मार्ट प्वांइट के द्वारा खरौंधी मोड़ के पास जलपान की व्यवस्था कराई गई, वहीं व्यवसायी अजय सोनी के द्वारा टाउनशिप चौक पर जलपान कराया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दुर्गा वाहिनी संयोजिका रीना देवी, प्रियंका कुमारी, निभा गुप्ता, शारदा देवी, वीणा चौरासिया, मुखिया बेबी देवी, जिपस रंजनी शर्मा, अंजु देवी, नेहा गुप्ता, तमन्ना कुमारी, रविशंकर गुप्ता, अजय साह, भवनाथपुर व्यवसायिक संघ के अध्यक्ष नितिश कुमार, सचिव नवल किशोर प्रसाद, सुनिल गुप्ता, मनिष कमलापुरी, शंकर साह, मनोज बैठा, श्रवण शर्मा वेद प्रकाश आर्य, शशिभूषण शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।