
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज शिवम यादव की रिपोर्ट
मामले का विवरण इस प्रकार है थाना बम्हनी क्षेत्रांतर्गत वाहन चालको द्वारा सडक मार्ग पर परिवहन करते हुये यातायात नियमो की अनदेखी कर ओवर लोंडिग वाहनो का परिवहन पर पाये जाने पर यातायात नियमो का पालन न करने वालो वाहन चालको पर अंकुश लगानें जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घंटित न हो इस हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मण्डला श्री रजत सकलेचा के निर्देशित करने पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय मण्डला अमित वर्मा एव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नैनपुर नेहा पच्चीसिया के दिशा निर्देशन पर थाना प्रभारी वर्षा पटैल थाना बम्हनी के द्वारा थाना पुलिस स्टाप के साथ यातायात नियमो की अनदेखी एंव ओवर लोडिग वाहनो पर दिनांक 15.05.2024 को बम्हनी पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी जिसके अंतर्गत वाहन दो बड़े वाहन हाईवा के चालको द्वारा वाहन मे ओवरलोडिंग माल परिवहन करना पाये जाने पर दोनो हाईवा चालको के विरूध्द मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 12000/- 12000/- हजार का चालान शुल्क वसूल किया गया है। एव 08 बड़े वाहन के चालको के द्वारा यातायात नियमो के अंतर्गत मौके पर ड्रायविंग लाईसेंस एव वाहन के दस्तावेज मौके पर प्रस्तुत न करना पाये जाने पर बड़े वाहनो के चालको के विरूध्द मोटर व्हीक्ल एक्ट के तहत 4000/- रूपये का चालान शुल्क वसूल कर कुल 10 बडे वाहनो पर यातायात नियमो के तहत कार्यवाही कर समन शुल्क की कुल राशि 28000/- हजार रूपये की वसुल की गयी है।उक्त कार्यवाही में निरी. वर्षा पटैल थाना प्रभारी बम्हनी, प्र.आर. विवेक, आर. तेवेन्द्र, आर. कुनाल, आर. नंदकिशोर, आर. उमराव सैनिक रघुनंदन सिंगौर, बंसत जंघेला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।