
श्वानों के पंजीकरण शुल्क के विरोध में सौंपा ज्ञापन
अलीगढ़ नगर निगम द्वारा निराश्रित श्वानों के लिए पंजीकरण मंगलवार से आवश्यक कर दिया गया है । इसके लिए निगम द्वारा 200 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है । बुधवार को श्वानों के लिए कार्यरत संस्था जीव दया फाउंडेशन व एनिमल फीडर्स संस्था ने नगर निगम कार्यालय- पर अपर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर इसका विरोध किया । संस्थाओं के पदाधिकारियों का कहना है कि जो लोग अभी निराश्रित श्वानों को गोद लेने का कार्य करते हैं , वह भी अब बंद हो जाएगा । संस्था का कहना है । कि पंजीकरण आवश्यक है , किंतु उसका शुल्क न रखा जाए । इस मौके पर केतन जैन , कल्पना वार्ष्णेय , देवेश आदि मौजूद रहे ।