
‘ मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए : जिला निर्वाचन अधिकारी
आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक आहूत की गई । उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के साथ ही होली पर्व पर जब जिले के बाहर रोजगार के लिए गए स्थानीय पंजीकृत मतदाता घर वापस आते हैं उन्हें मताधिकार के प्रति जागरूक किया जाए ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में वह अनिवार्य मतदान करें । जिलाधिकारी ने कहा कि हर बूथ पर यह भी देखा जाए कि कितने पंजीकृत मतदाता जिले से बाहर निवासरत हैं । बीएलओ माध्यम से सर्वे करा कर सूची तैयार की जाए । उन्होंने बैठक में स्वीप प्रभारी को निर्देशित किया कि विगत विधान सभा निर्वाचन में जिन विधान सभाओं में मतदान प्रतिशत कम रहा है उनमें स्वीप के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए छात्र – छात्राओं , आशा , आंगनबाड़ी , सहायिका , सफाई कर्मचारी और ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को जोड़ते हुए नुक्कड़ नाटक , गोष्ठी , जागरूकता रैली के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लोगों को जागरूक किया जाये ।