A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

*थाना प्रांगण में पुलिस ने किया जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन* भिंड – माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पुलिस विभाग की समीक्षा बैठकों में गणमान्य नागरिकों से समय-समय पर संवाद करने हेतु किया गया था, निर्देशित ।भिंड पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया डां असित यादव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजीव पाठक में मार्गदर्शन में व SDOP रविंद्र विनवाल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी मिहोना विजय केन द्वारा किया गया थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से संवाद किया थाना पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन आयोजन में क्षेत्र के शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, सचिव,व्यापारी बंधु तथा पत्रकार बंधु सम्मिलित हुए बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस ने मांगे सुझाव लोगो ने बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था, पुलिस गस्त, बाजार व्यवस्था, नाईट गश्त, को लेकर दिए सुझाव एवं रेत , गिट्टी, ईंट, के भरे वाहन को पूर्णतः प्रतिवांधित करने के लिए कहा जिस पर थाना प्रभारी विजय केन ने अस्वासन दिया पुलिस ने की अपील fir में झूठे नाम न लिखावे (खास कर पढ़ने वाले बच्चों के ) , कोई भी संदिग्ध परिस्थितिय या अपराध घटित होते देखते हैं तो पुलिस को डायल हंड्रेड या थाने के नंबरों पर सूचित करे, वाहनों से स्टैंड करते हुए रील बाजी न करे,हर्ष फायर न करे,

*थाना प्रांगण में पुलिस ने किया जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन* भिंड - माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पुलिस विभाग की समीक्षा बैठकों में गणमान्य नागरिकों से समय-समय पर संवाद करने हेतु किया गया था, निर्देशित ।भिंड पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया डां असित यादव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजीव पाठक में मार्गदर्शन में व SDOP रविंद्र विनवाल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी मिहोना विजय केन द्वारा किया गया थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से संवाद किया थाना पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन आयोजन में क्षेत्र के शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, सचिव,व्यापारी बंधु तथा पत्रकार बंधु सम्मिलित हुए बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस ने मांगे सुझाव लोगो ने बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था, पुलिस गस्त, बाजार व्यवस्था, नाईट गश्त, को लेकर दिए सुझाव एवं रेत , गिट्टी, ईंट, के भरे वाहन को पूर्णतः प्रतिवांधित करने के लिए कहा जिस पर थाना प्रभारी विजय केन ने अस्वासन दिया पुलिस ने की अपील fir में झूठे नाम न लिखावे (खास कर पढ़ने वाले बच्चों के ) , कोई भी संदिग्ध परिस्थितिय या अपराध घटित होते देखते हैं तो पुलिस को डायल हंड्रेड या थाने के नंबरों पर सूचित करे, वाहनों से स्टैंड करते हुए रील बाजी न करे,हर्ष फायर न करे,

*थाना प्रांगण में पुलिस ने किया जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन*

भिंड – माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पुलिस विभाग की समीक्षा बैठकों में गणमान्य नागरिकों से समय-समय पर संवाद करने हेतु किया गया था, निर्देशित ।भिंड पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया डां असित यादव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजीव पाठक में मार्गदर्शन में व SDOP रविंद्र विनवाल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी मिहोना विजय केन द्वारा किया गया थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से संवाद किया थाना पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन आयोजन में क्षेत्र के शासकीय अधिकारी, कर्मचारी, सरपंच, सचिव,व्यापारी बंधु तथा पत्रकार बंधु सम्मिलित हुए

बेहतर पुलिसिंग के लिए पुलिस ने मांगे सुझाव

लोगो ने बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था, पुलिस गस्त, बाजार व्यवस्था, नाईट गश्त, को लेकर दिए सुझाव एवं रेत , गिट्टी, ईंट, के भरे वाहन को पूर्णतः प्रतिवांधित करने के लिए कहा जिस पर थाना प्रभारी विजय केन ने अस्वासन दिया

पुलिस ने की अपील fir में झूठे नाम न लिखावे (खास कर पढ़ने वाले बच्चों के ) , कोई भी संदिग्ध परिस्थितिय या अपराध घटित होते देखते हैं तो पुलिस को डायल हंड्रेड या थाने के नंबरों पर सूचित करे, वाहनों से स्टैंड करते हुए रील बाजी न करे,हर्ष फायर न करे,

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!