
बेतिया:- बिहार:- से संपादक अहमद राजा खान कि रिपोर्ट
पूरे देश में अदा की गई ईद-उल-फितर की नमाज, एक-दूसरे से गले मिलकर दी मुबारकबाद।ईद-उल-फितर का पर्व मुस्लिम समुदाय के लिए खास महत्व रखता है। राजधानी पटना के अलावा विभिन्न जिलों में जैसे पश्चमी चंपारण जिला के प्रखंड बगहा 2 के बैराटी बरियारवा पंचायत के वार्ड. नंबर 10 के सावना के नूरी मस्जिद मे सुबह से ही ईद की नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में भारी भीड़ उमड़ रही थी। शहर से लेकर गांव-कस्बों तक खुशी का माहौल देखा जा रहा था। सावना में भी ईद-उल-फितर को लेकर उत्साह का माहौल दिखा।
इन छोटे -छोटे बच्चों ने भी माह-ए-रमजान के पूरे रोजे रखे ईद को लेकर उत्साह और उल्लास का माहौल नजर आया। ईद-उल-फितर की नमाज शनिवार की सुबह 8 बजे अदा की गई। बड़ी संख्या में नमाजियों ने अल्लाह से देश में अमन चैन की दुआ की।