
अलीगढ़ जटटारी
जटटारी कस्बे के मोहल्ला 5 विसा स्थिति प्राचीन शिव मंदिर पर स्थापित की गई श्री गणेश जी की मूर्ति मूर्ति की स्थापना प्रमुख समाजसेवी होटल क्वालिटी इन के मालिक प्रेमचंद अग्रवाल गुलशन फौजी द्वारा की गई हर वर्ष की भांति इस वर्ष की गणेश चतुर्थी महोत्सव बड़े ही हर्सेषोल्लास के साथ नगर के प्राचीन शिव मंदिर रामलीला मैदान एवं श्री राधा कृष्ण मंदिर व दाऊजी मंदिर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की गई
पावन अवसर पर, धर्म प्रेमी दिनेश पालीवाल और दिन्नू भैया मीनू अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल , विजय शर्मा रूप सिंह , मोहन दत्त शर्मा टीटू पंडित जी सहित काफी संख्या में भक्त उपस्थित रहे