मां बगलामुखी के आंगन में 100 लोगों का दल तैयार कर रहा भक्तों के लिए भोजन
नलखेड़ा । चैत्रीय नवरात्रि पर्व पर मां बगलामुखी मंदिर के समीप बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए निःशुल्क भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जहां प्रतिदिन 100 रसोइयों, सेवादारों का एक दल लगातार 17 घंटे 9 भट्टियों पर कार्य कर भोजन प्रसादी का निर्माण कर रहा है। मां बगलामुखी मंदिर के समीप स्थित पीताम्बरा सेवा समिति के भंडारा परिसर में समिति द्वारा प्रति नवरात्रि अनुसार इस नवरात्रि में भी बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए निःशुल्क भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। भंडारा प्रातः 10 से रात्रि 11 बजे तक लगातार चल रहा है। जहां प्रतिदिन हजारों भक्तों द्वारा भोजन प्रसादी ग्रहण की जा रही है। इतनी बड़ी संख्या में भक्तों के लिए भोजन प्रसादी निर्माण में 100 लोगों का दल जिसमें हलवाई, उस्ताद, पुरुष व महिला सेवादार शामिल हैं प्रातः 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक कार्य कर रहे हैं।
भक्तों को हर समय गरम व ताजा भोजन प्रसादी प्राप्त हो सके इसके लिए 9 देशी भट्टी व गैस भट्टों पर लगातार भोजन निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही एक रोटी बनाने की मशीन भी लगातार 12 घंटे चल रही है जिसप पर गरमा गरम रोटी तैयार कर भक्तों को उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अतिरिक्त भोजन निर्माण शाला से भंडारा परिसर में तैयार भोजन सामग्री पहुंचाने के लिए सेवादारों का एक दल भी है जो सुबह से रात तक अपने कार्य को मुस्तैदी से अंजाम दे रहा है। भोजन निर्माण दल के मुखिया ने बताया कि दैवीय शक्ति के चलते ही दल Siva प्रत्येक सदस्य लगातार 9 दिनों तक 17-17 घंटे कार्य कर पा रहा है। महिला र्य के दौरान माता सेवादार अपने कार्य के रानी के भजन भी गाती रहती है जिससे उन्हें कार्य के साथ साथ धर्म लाभ भी प्राप्त हो जाता है। माता रानी के आंगन में कार्य करने को वे अपना सौभाग्य मानते हैं।