
ट्रेनों के जरिए हो रही शराब की तस्करी , दो किए गिरफ्तार
अलीगढ़ । जीआरपी व आरपीएफ की संयुक्त टीम ने बुधवार को ट्रेनों के जरिए शराब की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है । दोनों के पास से हरियाणा ब्रांड की 40 शराब की बोतल बरामद हुई हैं । आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकारा है कि बिहार में शराब ले जाकर मनमानी कीमत पर बेचते हैं । प्रभारी निरीक्षक जीआरपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि स्टेशन पर चेकिंग अभियान में संयुक्त टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या दो पर कानपुर छोर के किनारे से मुकेश कुमार व सोनू निवासी थाना नायगांव , जिला बेगूसराय ( बिहार ) को पकड़ लिया । दोनों के पास से शराब की 40 बोतलें ( हरियाणा ब्रांड ) बरामद हुईं । आरोपियों ने स्वीकारा है कि वे ट्रेनों से शराब ले जाकर बिहार में अधिक कीमत पर बिक्री करते हैं । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को ‘ जेल भेज दिया है ।