http://(मोहरसिंह) नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। तारानगर के निकटवर्ती गांव खरतवास निवासी शहीद कृष्ण नायक की प्रथम पुण्यतिथि पर परिजनों व ग्राम वासियों की तरफ से रक्तदान शिविर व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवान कृष्ण नायक गत वर्ष देश सेवा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गये थे, जिनकी स्मृति में परिजनों व ग्रामीणों ने रक्तदान शिविर व पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन करवाया। कार्यक्रम में सौ युनिट रक्त संग्रहित किया गया,तथा पांच सौ पौधे घर घर वितरित किये गये,इस मौके पर ग्रामीण जयसिंह चारण,दयाराम अध्यापक,चन्द्रकला नायक,दुर्गाराम नायक,बजरंग नायक,कुरड़ाराम,मोहर सिंह चारण,राजपाल चारण,जय सिंह नैण,लुणाराम नैण,डॉ.मनीराम नायक,कमल मलखट,सुरेन्द्र धानक,अनीष ,देवीलाल,आकाश आदि उपस्थित रहे ।
Back to top button
error: Content is protected !!