A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशदेश

*मंत्री जयवीर सिंह शिविर कार्यालय पर जन समस्याएं सुनेंगे

रिपोर्ट मनोज:कुमार शर्मा

 

*मंत्री जयवीर सिंह शिविर कार्यालय पर जन समस्याएं सुनेंगे*

 

Related Articles

मैनपुरी 07 मार्च, 2024- पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उ.प्र. शासन जयवीर सिंह दि. 09, 11 मार्च को जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं। मा. मंत्री दि. 09 मार्च को प्रातः 09.15 बजे से शिविर कार्यालय निकट रेलवे कॉसिंग करहल रोड पर जन समस्याएं सुनेंगे, तदोपरांत 11.30 बजे आशा होटल के सामने न. जुला अभिषेक भदोरिया के नवीन प्रतिष्ठान का उद्घाटन करने के पश्चात दोपहर 12.15 बजे मैनपुरी तिराहा जी.टी. रोड कुरावली में सुनील जैन सदस्य उ. प्र. जैन शोध संस्थान के द्वारा आयोजित जैन कीर्ति स्तंभ का शिलान्यास करने के पश्चात अपरान्ह 01 बजे घिरोर तिराहा जी.टी. रोड कुरावली में ही नरेंद्र सिंह राठौड़ अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक द्वारा आयोजित पूर्व मंत्री स्वर्गीय मलखान सिंह राठौड़ जी की प्रतिमा का अनावरण, अपरान्ह 02.05 बजे एटा रोड अंडरपास गुरुद्वारे के पास कुरावली में विनोद कश्यप, आशाराम कश्यप प्रधान, विश्राम सिंह कश्यप प्रधान, रामशरण कश्यप प्रधान द्वारा आयोजित महर्षि कश्यप चौक का लोकार्पण करेंगे। अपराह्न 03 बजे आलोक गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा नगर पालिका परिषद कार्यालय में मैनपुरी नगर के अंतर्गत विभिन्न महापुरुषों की स्मृति में निर्मित चौकों एवं पर्यटन विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास करने के उपरांत अपरान्ह 04 बजे निज आवास सिरसागंज के लिए

प्रस्थान करेंगें। पर्यटन मंत्री 11 मार्च को बेवर चौराहा बेवर में सरितकांत भाटिया अध्यक्ष नगर पंचायत बेवर द्वारा सम्राट प्रथ्वीराज चौहान चौक का लोकार्पण करने के उपरान्त 11.15 बजे लखनऊ के लिये प्रस्थान करेंगें।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!