
रिपोर्ट समीर गुप्ता पठानकोट पंजाब — आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर पंजाब के लोकसभा हल्का गुरदासपुर सीट को लेकर भाजपा खेमे में दावेदारी तेज हो गई है। इस सीट के लिए मौजूदा विधायक पठानकोट अश्विनी शर्मा, कारोबारी स्वर्ण सलारिया और कविता खन्ना जो पूर्व भाजपा सांसद और बालीवुड स्टार दिवंगत विनोद खन्ना की पत्नी हैं अपना-अपना दावा पेश कर रहे हैं। गौरतलब है कि फिलहाल हिंदी फिल्मों के स्टार सन्नी देओल भाजपा के गुरदासपुर से सांसद हैं लेकिन इस बार सीट को लेकर उनकी दावेदारी नही है। जहां तक कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल की बात करें तो अभी तक इन दलों की और से गुरदासपुर सीट के लिए अपने पत्ते नही खोले हैं।