

कुशीनगर विधान सभा क्षेत्र के ग्राम सभा अहिरौली राय, गोबरही चौराहा, गंगा छपरा,कुरहवा, परेवाटार, सिधावे, विजयपुर, पतेया नारायनपुर बेलवा रामजस आदि गांवों का दौरा कर लोकसभा प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य ने लोगो से जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट देने का अपील किए। लोगो का भी उनको अपार जनसमर्थन मिल रहा है उन्होंने कहा कि कुशीनगर मेरा घर और कुशीनगर की जनता मेरा परिवार है जब मैं पडरौना से विधायक निर्वाचित था तो भी पडरौना के साथ साथ पूरे जनपद का विकास करने का प्रयास करता रहा कुशीनगर से मेरा पुराना नाता रहा है। इस मौके पर रईस अंसारी, अनवर अली, ईरशाद अंसारी तहज्जुद खान,नौसेर अंसारी,आफताब आलम, सतवंत यादव, प्रशांत कुमार संतोष कुशवाहा, शाहरुख सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे।