जयपुर के चीथवाड़ी कस्बे में स्थित गरिमा कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिकोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
संस्था निदेशक बनवारी लाल चौधरी ने आए हुए अतिथियों का राजस्थानी परंपरा से माला और साफा पहनाकर के स्वागत किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने एकल और सामूहिक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोह लिया । साथ ही पिछले वर्षों में शानदार परीक्षा परिणाम वाले विद्यार्थियों को, खिलाडियों को और विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निदेशक श्री बी एल चौधरी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यम का शिक्षण करवाया जा रहा है। प्रिंसिपल ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।