जल ही जीवन है। पानी मानव जीवन के अति आवश्यक है। उसमे भी गर्मी के मौसम मे इसका महत्व और अधिक हो जाता है। मगर कुछ जगहो पर इसका भी किमत से अधिक लेकर फ़ायदा उठाना आदत सी हो हो जाती है। रेल्वे स्टेशन हो या फिर बस स्टैंड दोनो ही जगहो पर पीने की पानी की बोतलो की किमत शासन द्वारा 15रू प्रति बोतल निर्धारित है। परंतु दोनो ही जगहो पर यात्रीयो की मजबूरी का फ़ायदा उठाकर अधिक कीमत पर पानी की बोतल दी जाती है।रेल्वे स्टेशन पर किसी भी वेंडर या स्टाल पर पानी की बोतल खरीदने पर 20रू ही लिया जाता है।यही हाल स्थानीय बस स्टैंड का है। पूछने पर वेंडर लेना हो तो लो या मत लो कह देते है। ऐसे मे बेचारे यात्रीगण मजबूरीवश अधिक कीमत पर पानी की बोतल लेने पर मजबूर हो जाते है। यहां पर सवाल 5रू का नही अपितु वेडर या स्टाल का शासन द्वारा निर्धारित नियम का मनमना तरके उल्लंघन करते हुए अधिक की राशि वसूलने का है। ऐसे हालात मे संबंधित जिम्मेदार अधिकारियो को इस विषय मे जानकर यात्रीगणो की सहायता करे व वेंडरो व स्टाल वालो की मनमानी पर अंकुश लगाया जावे ।

0 1 minute read