
पलामू को मिला मोहन सिनेमा का सौगात मेदिनीनगर पलामू सिनेमा जगत ज्ञान के साथ ही साथ हमें कई सीख भी देता है. यह समाज का भी चित्रण करता है और इस माध्यम से हम कई पहलुओं की जानकारी रख पाते हैं. दक्षिण भारत के सिने स्टार रजनीकांत ने सिनेमा में अपने रोल से के माध्यम से जनता के बीच ऐसी छवि बनाई है कि वहां की जनता उनकी पूजा करती है. उक्त बातें राज्य के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने हेरिटेज स्क्वायर मॉल स्थित दो थिएटर के उद्घाटन मौके पर कही.इस कार्यक्रम में मंत्री राधा कृष्ण किशोर, पलामू सांसद विष्णु दयाल राम समेत अन्य अतिथियों ने फीता काटकर थिएटर का उद्घाटन किया.इस बीच विद्वान ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा स्थल गुंजायमान था. मौके पर पलामू सांसद श्री राम ने कहा कि सिनेमा जगत समाज के सभी पहलुओं का चित्रण करने के साथ ही पारिवारिक, सामाजिक व पौराणिक स्थितियों से भी रूबरू कराता है.उन्होंने कहा कि मेदिनीनगर शहर के लिए यह बिल्कुल नई चीज है और यह शहर में हो रहे विकास को प्रदर्शित करता है.यह मल्टीप्लेक्स के रूप में पलामू जिले को अनोखा सौगात मिला है.