भय दिखाकर जबरन वसूली करने वाले 02 आरोपी अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार

भय दिखाकर जबरन वसूली करने वाले 02 आरोपी अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार
जिला हेड आवेश अंसारी गोंण्डा
गोंण्डा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी तरबगंज सौरभ वर्मा के नेतृत्व में थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 203/2024 धारा 386, 504, 506 भा0द0वि0 भादवि से सम्बन्धित नामजद 02 वांछित अभियुक्तों-01. अनन्तराम यादव, 02. पुरूषोत्तम सिंह उर्फ ट्विंकल सिंह को रेहली मोड़ टिकरी रोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया था। जमातलाशी में अभियुक्त अनन्तराम यादव के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया
दिनांक 17.06.2024 को वादी राकेश कुमार नायक पुत्र स्व0 बृज कुमार नायक निवासी ग्राम रजादेपुर उर्फ कादीपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना नवाबगंज को सूचना दी की वह ABMM रिलीफ फाऊन्डेशन लि0 में इस्माइलपुर की साइड़ का मैनेजर है। विपक्षी अनन्तराम यादव के साथ 3 लोग उनके साइड पर आये और साइड पर काम कर रहे इंजीनियर अखिलेश गिरि व उसको मारने पीटने लगे और धमकी दिया की इस साइड पर काम करना है तो अपने मालिक से कहो कि 10 लाख रू0 दे तभी काम कर पाओगे नही तो जान से मार दूगाँ। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0 203/2024 धारा 386, 504, 506 भा0द0वि0 बनाम अनन्तराम यादव आदि 03 नफर अभियुक्तों के विरूद्ध नामजद अभियोग पंजीकृत किया गया। आज दिनांक 20.06.2024 को 02 आरोपी अभियुक्तों-01. अनन्तराम यादव, 02. पुरूषोत्तम सिंह उर्फ ट्विंकल सिंह को रेहली मोड़ टिकरी रोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया था। जमातलाशी में अभियुक्त अनन्तराम यादव के कब्जे से 01 अदद अवैध देशी तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना नवाबगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गई।