
मिशन 2024 में पश्चिम बंगाल की सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। राजनीतिक नेताओं का एक दूसरे पर हमला बोलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में टीएमसी नेता कुणाल घोष ने बीजेपी और कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने अधीर रंजन द्वारा थप्पड़ मारने का जिक्र करते हुये कहा कि बीजेपी का एजेंट टीएमसी पर हाथ चला रहा है। आगे उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस नहीं जीतेगी, सिर्फ टीएमसी जीतने वाली है।