
रोडवेज में संविदा चालकों की होगी भर्ती
रोडवेज में बस चालकों की कमी को दूर करने के लिए संविदा पर चालकों की भर्ती की जाएगी । प्रदेश भर के साथ अलीगढ़ में भी इसकी तैयारी शुरू हो गई है । अलीगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि पूरे प्रदेश भर में करीब 6000 पदों पर संविदा
चालकों की तैनाती की जाएगी । इसमें अलीगढ़ क्षेत्र में भी संविदा चालकों की तैनाती होनी है । उन्होंने बताया कि जल्द भर्ती के लिए विज्ञापन , प्रचार – प्रसार आदि की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी । उन्होंने बताया कि संबंधित चालक भर्ती के संबंधन में गम कार्यालय एवं कार्यशाला पर आकर विस्तृत जानकारी ले सकते हैं ।