
बस्ती जिले के हरैया में पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।
गृह मंत्री राजनाथ सिंह का बस्ती सांसद/ भाजपा प्रत्याशी हरीश द्विवेदी, राजकिशोर सिंह, जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा ने किया स्वागत।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक अजय सिंह, पूर्व विधायक रवि सोनकर, अखंड प्रताप सिंह ने माला पहनकर किया भव्य स्वागत ।
लेकिन मैंने फैसला किया कि एक नौजवान नेता हरीश द्विवेदी है इसलिए मैंने इस कार्यक्रम में आने का फैसला किया- राजनाथ सिंह
भाई और बहनों घर की मूली सांग बराबर होती है भाई और बहनों आपको लगता होगा कि हरीश द्विवेदी आपके लिए वैसे ही हैं-राजनाथ सिंह
हरीश द्विवेदी की सराहना में इसलिए करना चाहता हूं कि भारत की संसद में चाहे क्षेत्र की समस्याओं को प्रभावित आवाज देना हो अथवा देश की समस्या को प्रभावित आवाज देना हो आपके ही प्रतिनिधि हरीश द्विवेदी बहुत ही प्रभावी भूमिका का निर्वाहन करते हैं-राजनाथ सिंह
मैं हरीश द्विवेदी के लिए आया हूं-राजनाथ सिंह
आज 10 वर्षों से इसमें हमारे साथी अटल बिहारी वाजपेई जी-पांच वर्षों के लिए यहां पर प्रधानमंत्री थे उनके शासनकाल में क्या कुछ हुआ आप सभी को अच्छी तरह से जानकारी है-राजनाथ सिंह
हिंदुस्तान में सड़के चौड़ी करने सिलसिला किसी ने प्रारंभ किया तो वह अटल बिहारी वाजपेई जी थे और उसी को आज हम लोग आगे बढ़ा रहे हैं-राजनाथ सिंह
मैं जिंदगी में अगर राजनीति की है तो जनता की आंखों में धूल जोकर राजनीति नहीं की है जनता की आंखों में आज डालकर हमने राजनीति की है-
10 साल पहले वह हालत हमने देखे थे जब भारत के किसी नेता को बोलते समय होता था दुनिया के बहुत सारे देश कहते थे भारत बोल रहा है, चलो चाय वगैरा लेने के बाद नाश्ता करने के बाद फिर मीटिंग में आएंगे-राजनाथ सिंह
भारत को कमजोर भारत माना जाता था गरीब भारत माना जाता था-राजनाथ सिंह
लेकिन भाइयों और बहनों आपका सीना चौड़ा होना चाहिए आज अगर भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुछ बोलता है तो तो दुनिया कान खोल कर सुनती है, कि भारत बोल क्या कह रहा है, यह भारत की दुनिया में हैसियत है-राजनाथ सिंह
मैने आपसे पूछा था 52 वर्षों से इन लोगों ने हुकूमत की है, भारत की कितनी गरीबी इन लोगों ने दूर की है-राजनाथ सिंह
लेकिन जहां देश का सवाल है इसलिए मैं आप सबसे अपील करने के लिए आया हूं, कि हरीश जी को चुनाव जीत कर विजय बनाएं-राजनाथ सिंह
समाजवादी पार्टी समाजवादी का प्रश्न में कहना चाहता हूं कि सपा कुछ दिनों के बाद पूछेंगे सपा का मतलब क्या होता है, छोटे बच्चे बताएंगे समाप्त पार्टी-राजनाथ सिंह
2014 में आप लोगों ने समाजवादी पार्टी का चयन उतार दिया, योगी जी मुख्यमंत्री बने, 2019 के लोकसभा चुनाव में भी आप लोगों ने साइकिल पर चयन नहीं चढ़ने दिया साइकिल जहां थी वहीं थी-राजनाथ सिंह
2022 में भी यही हुआ, भाई और बहनों आपको भी या पक्का विश्वास होगा अब साइकिल पर चैन अब नहीं चढ़ने वाली है तय है, अब उसे पर जंग लग चुका है-राजनाथ सिंह
और कांग्रेस की जहां तक हालत कांग्रेस की हालत दिन प्रतिदिन पतली होती जा रही है लेकिन हम लोग चाहते हैं कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में कुछ तो लोग ताकत होनी चाहिए-राजनाथ सिंह
दिनों दिन समाप्त होते जा रहे हैं, या हालत हो गई है इन लोगों की मुझे लगता है, आज के 10 साल के बाद यदि बच्चों से लोग पूछेंगे कांग्रेस कौन थे कांग्रेस जानते हो बच्चे कहेंगे कौन कांग्रेस जैसे सारी दुनिया से डायनासोर लुप्त हो गया है भाई और बहनों वैसे मुझे लगता है कि कांग्रेस भारत के राजनीति से लुप्त हो जा रही है-राजनाथ सिंह
कहते हैं झूठ बोलकर राजनीति करना चाहते हैं, कहते हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे तो आरक्षण समाप्त कर देंगे-राजनाथ सिंह
यह देश को कहां ले जाना चाहते हैं, भाई और बहनों ओबीसी कमिशन को सवैधानिक मान्यता किसी ने मान्यता दी है तो आजाद भारत में तो हमारे सरकार ने दिया है-राजनाथ सिंह
और जिनको स्वर्ण कहते हैं जो पिछड़े हैं उनको भी 10- 10 प्रतिशत का आरक्षण किसी ने दिया है तो हमारे सरकार ने दिया है-राजनाथ सिंह
झूठ बोलकर यह राजनीति करते हैं धर्म के आधार पर हिंदू मुसलमान के आधार पर देश को बांटने का काम किया है –
राजनाथ सिंह
अब हम तीन तलाक को समाप्त कर देते हैं जो लोग कहते हैं या मुसलमान के धर्म का मामला है यह बीजेपी वालों उसे मामले में हस्ताक्षर कर रहे हैं-राजनाथ सिंह
मेरी बात भी सुन लीजिए हिंदू मुसलमान हो इसी हो यहूदी हो या भी भारत के नागरिक है-राजनाथ सिंह
उनकी मां बहन बेटी मेरी मां बहन बेटी है, बहनों भाईयो और यदि उसके साथ कोई जुर्म होगा पूरी ताकत के साथ हम खड़े रहेंगे सरकार बने या भाड़ में जाए-राजनाथ सिंह
सरकार बनाने के लिए हम राजनीतिक नहीं करते देश बनाना हम सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं-राजनाथ सिंह
कहते हैं आएंगे तो लोग तुम खतरे में पड़ जाएगा, भाई और बहनों मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि इस देश में चुनाव हार जाने के बाद किसने इमरजेंसी लगाई थी-राजनाथ सिंह
लोकतंत्र का गला किसने घोटा था मैं चाहता हूं आप लोग बताइए मुझे किसने घोटा था कांग्रेस थे-राजनाथ सिंह
उसे समय और वह अब हमारे ऊपर आरोप लगा रहे हैं , धारा 356 के अंतर्गत कई बार राज्य सरकार को चुनी हुई राज्य सरकार को उन्होंने भंग किया अपने राजनीतिक स्वार्थ में-राजनाथ सिंह
10 साल में कोई भी माई लाल बता दे कि मोदी जी ने एक भी सरकार को भंग किया हो -राजनाथ सिंह
झूठ बोलते हैं क्षमा कीजिए मैं भाषा बोलता नहीं जल्दी यहां मेरी वेदना है-राजनाथ सिंह
क्या इस इतनी झूठ पर राजनीति हो जाएगी इस देश में आप सबके हाथ में कहीं किसी को देखने की जरूरत नहीं है-राजनाथ सिंह
भाजपा नेतृत्व की इंडिया की सरकार बनने चाहिए, इसलिए घर में हमको नहीं बैठता है बाहर निकाल कर हम लोगों को अधिक से अधिक मतदान करना है-राजनाथ सिंह
मैं तो कहता हूं की अगर 100 प्रतिशत मतदान कर सके तो 85 से 90 प्रतिशत फिर से मतदान कर दीजिए- राजनाथ सिंह