
जल गंगा संवर्धन अभियान तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की साफ-सफाई का कार्य जारी
ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की मरम्मत और नवीन नालियों के निर्माण कार्य भी किये जा रहे
—
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत विदिशा जिले में विभिन्न प्रकार के जल स्रोतों के जीर्णोद्धार के कार्यों के साथ-साथ सभी जनपद पंचायतों अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों व ग्रामों में नाले-नालियों की साफ-सफाई के कार्यों को भी मूर्त रूप दिया जा रहा है ताकि वर्षा ऋतु के दौरान पानी के निकासी के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित हों और जल संग्रहण बेहतर ढंग से हो सके।
अभियान अंतर्गत आज विदिशा जिले की ग्राम पंचायत गरौंठा, मौजूखेड़ी, दैलवाड़ा, रसूलपुर, करैयाहाट, आजमनगर, घटवार सहित अनेक ग्रामों में नालियों को साफ-स्वच्छ करने के कार्यों का संपादन किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों को साफ-स्वच्छ करने के साथ-साथ जिन क्षेत्रों में नालियों की मरम्मत की आवश्यकता है वहां मरम्मत कार्य तथा जहां नवीन नालियों का निर्माण होना है वहां नवीन नालियों के निर्माण कार्यों को भी शुरू कराया गया है।
अभियान अवधि में उक्त कार्यों को पूरा कराया जाने हेतु मौके पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों के द्वारा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। गौरतलब हो कि ग्रामीण क्षेत्रों में नालियों की साफ-सफाई होने से जल निकासी के पुख्ता प्रबंध तो सुनिश्चित हो ही रहे हैं साथ ही कीचड़ और गंदगी से उत्पन्न होने वाले मच्छरों और विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रामीण जनों की सुरक्षा भी हो रही है।
#जल_गंगा_संवर्धन_अभियान