
सुंदरनगर पीलीभीत में आज समाजसेवी संस्था पे2पे सोसियल फाउंडेशन द्वारा कार्यकर्ता समान समारोह रखा गया जिसमे संस्था द्वारा समाज सेवा में 17 प्रोजेक्ट ( पर्यावरण शिक्षा, वृद्ध सहायता योजना, कन्या विवाह सहायता योजना, कन्या जन्म सहायता योजना, गौशाला सहायता योजना, सामूहिक सौचालय व पेयजल योजना) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देते संस्था के जयपुर कार्यालय से ब्रांच मैनेजर फेलिराम जी मीणा, बीकानेर राजस्थान कार्यालय से ब्रांच मैनेजर रूपाराम जी व एरिया कॉर्डिनेटर बाबुलाल जी ज्याणी ने सम्पूर्ण जानकारी लिखित में देकर समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने पर देवीपुरा मझगाँव निवासी हेमा जी जोशी को समानित किया गया, जहाँ संस्था के सक्रिय कार्यकर्ता धीरज चंद्र गहतोड़ी, पार्वती व गांव के गणमान्य लोग और पूर्व प्रधान जी सामिल हुए,