
*कुर्रा क्षेत्र में बंबे में मिला लावारिश युवक का शव क्षेत्र में फैली सनसनी*
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
मैनपुरी। कुर्रा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह बंबा में एक लावारिश शव गांव बालों ने देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बंबा से निकाला और शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह करीब 11.30 बजे थाना क्षेत्र के गांव भवानीपुर से जोगपुर जाने वाले रास्ते पर बंबे में बहता हुआ एक लावारिश शव ग्रामीणों ने देखा तो क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव को देखने ऐसा लग रहा था कि युवक की हत्या करके उसे फेंका गया हो।युवक के शरीर पर कोई वस्त्र नही था।और उसका चेहरा भी पहचानने के काबिल नही बचा युवक का शव काफी समय से पानी में रहने की वजह से फूल गया और मछलियों और जीव जंतुओं ने उसके शव और चेहरे को खा लिया और पहचानने लायक नहीं छोड़ा। गांव बालों ने सूचना पुलिस को दी सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।और शव की पहचान करने के लिए प्रयास कर रही है। प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया युवक का शव काफी दूर से बहकर आया है और और काफी समय पानी में रहने से पानी में जीव जंतुओं ने खा लिया है। जिससे उसकी पहचान नही की जा सकती शव को मैनपुरी जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है । और पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है