राजकीय प्राथमिक पाठशाला रहेनवा मे बच्चों व अध्यापको द्वारा निकाली तंबाकु निषेध रैली अखंड भारत समाचार / गुरुग्राम हरियाणा कर्ण सिंह लखेरा
राजकीय प्राथमिक पाठशाला रहेनवा मे बच्चों व अध्यापको द्वारा निकाली तंबाकु निषेध रैली अखंड भारत समाचार / गुरुग्राम हरियाणा कर्ण सिंह लखेरा राजकीय प्राथमिक पाठशाला रहनवा मे बच्चों और अध्यापकों द्वारा तंबाकू निषेध रैली निकाली गई। इस रैली में सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। तंबाकू निषेध पर अध्यापक बलराज ने विस्तार से व्याख्या की और SMC के सदस्यों और पंचायत के सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा की । बच्चों के साथ तंबाकू के नुकसान पर भी चर्चा की। शिक्षक बलराज राजकीय प्राथमिक पाठशाला धूम्रपान निषेध समिति के अध्यक्ष हैं। अध्यापक बलराज के साथ सभी बच्चों ने गांव में नारे लगाकर सभी ग्रामीणों को जागरूक किया और अपने नारो के संदेश से अवगत कराया कि धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है । इस रैली मैं शिक्षक बलराज, सरपंच रामवीर, पंचायत सदस्य भीम सिंह ,अनिता मैडम, रामरती ,SMC प्रधान संगीता, समस्त सभी अभि भावको ने हिस्सा लिया।