
*गंगा जमुनी ग्राम के समीप मिला वृद्ध का शव। क्षेत्र में फैली सनसनी*
रिपोर्ट: मनोज कुमार शर्मा*
मैनपुरी कुरावली थाना क्षेत्र के हाइवे मार्ग पर स्थित गंगा जमुनी ग्राम के निकट एक वृद्ध का शव बरामद हुआ तो लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने का भरसक प्रयास किया किन्तु पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया है।
रविवार की सुबह लोगों ने हाइवे मार्ग पर स्थित ग्राम गंगा जमुनी के निकट झाड़ियां में एक 75 वर्षीय वृद्ध का शव देखा तो पुलिस को खबर दे दी गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जमा भीड़ से शव की पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम हाउस पर भिजवा दिया गया है। 72 घंटे में पहचान कराने के प्रयास किए जाएंगे। पहचान होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव की पहचान के लिए सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर उसका फोटो भी पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर के साथ जारी किया गया है। अपील की गई है कि यदि शव के बारे में कोई जानकारी हो तो पुलिस के मोबाइल नंबर पर अवगत करा दें।