
मृतक के पिता ने लोडर चालक के विरुद्ध दर्ज कराई रिपोर्ट
राठ——- मझगवां थाने के इटौरा गांव निवासी ओमप्रकाश पुत्र ऊदल ने बताया कि विगत दो मई की शाम उसका पुत्र अजीत (20)बाइक से इटौरा से राठ की ओर आ रहा था। इसी दौरान कुर्रा गांव के पास तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी थी। जिससे उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। बताया कि पुत्र को इलाज के लिए सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सक ने मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया था। उरई से झांसी रेफर कर दिया था। बताया कि हालत में सुधार न होने पर झांसी से ग्वालियर रेफर कर दिया गया। जहां मंगलवार की रात पुत्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घायल के पिता ने लोडर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।