A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेबेतुलमध्यप्रदेश

कलेक्टर से शिकायत कर कहा-बेवजह डंपर चालकों को किया जा रहा परेशान

कलेक्टर की कार्यवाही से नाराज डंपर ड्राइवरो ने सोपा ज्ञापन

बैतूल : हाल ही में अवैध रेत खनन और परिवहन पर हुई कार्रवाई से डंपर यूनियन के लोग में नाराजगी देखने को मिली है। गुरुवार को समस्त डंपर यूनियन बैतूल ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और डंपर चालकों पर हुई कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई है। सौंपे ज्ञापन में बताया कि रेत मामले में हमेशा डंपर चालकों पर कार्रवाई की जाती है। हम डंपर वाहन मालिक किसी भी तरह से अवैध परिवहन नहीं करना चाहते हैं।

हमारे द्वारा पूरी खनिज रायल्टी देकर रेत का परिवहन किया जाता है। फि र भी जब विभाग द्वारा कोई कार्रवाई होती है तो डंपर मालिकों को दोषी ठहरा दिया जाता है। डंपर यूनियन का कहना है कि खदान मालिक द्वारा सभी डंपर मालिकों को रायल्टी पूरी दी जाए। खदान मालिक द्वारा हमें मोटर मालिकों को रायल्टी जिस खदान में वाहन जा रहा है,उसी खदान की रायल्टी दी जाए। यूनियन के लोगों ने बताया कि डंपर मालिकों को रेत खनन के लिए आवंटित खदानों की जानकारी नहीं होती है। ठेकेदार द्वारा बताए स्थान से रेत उठाना होता है।

यदि रेत अवैध रूप से खनन की जा रही है तो इसमें डंपर मालिका दोषी नहीं है। अवैध रेत खनन के मामले में जिम्मेदारी रेत ठेकेदार की होनी चाहिए। यूनियन के लोगों ने सौंपे ज्ञापन में यह भी बताया कि रेत परिवहन करते समय कई असामाजिक तत्व गाडिय़ों को रोककर परेशान करते हैं। कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में डंपर मालिकों को उचित न्याय दिए जाने की मांग की है ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!