A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेछिंदवाडामध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दमोह जुन्नारदेव और परासिया में रोड शो कर सभा को संबोधित किया

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल आएंगे छिंदवाड़ा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दमोह जुन्नारदेव और परासिया में रोड शो कर सभा को संबोधित किया प्रचार के लिए चौथी बार बुधवार को छिंदवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जुन्नारदेव क्षेत्र के कोईलांचल अंतर्गत दमोह जुन्नारदेव और परासिया में रोड शो कर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया उन्होंने करार करारा जवाब देकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी के अधिकार को कम नहीं करेगी ना ही भाजपा संविधान में कोई बदलाव करेगी किसी भी आदिवासी को डरने की कोई जरूरत नहीं भाजपा शासन ने उनके सभी अधिकार पूरी तरह से सुरक्षित है भाजपा की तरह कोईलांचल में भी नई खदान खुलाएगी कर्मचारियों को के wcl के आवास नहीं टूटेंगे भाजपा समर्थित विवेक बंटी साहू की जनसभा में डॉक्टर मोहन यादव ने परासिया ब्लॉक के में जनसभा एवं नुक्कड़ संभा किया।।।
उमरानाला की चेक पोस्ट से ₹200000 जप्त किए गए शहरी सीमा पर जांच में लगी म्युटेंट कर्मी एवं पुलिस प्रशासन में उमरानाला चौकी पर ₹200000 जपत करके कार्रवाई की
इधर कांग्रेस पार्टी नहीं हुई प्रचार में जोर-जोर आजमाइश कर रही है और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा मैं छिंदवाड़ा में स्पेशल सैंडल खुलवाया तब किसी ने स्किल इंडिया का नारा नहीं सुना होगा।
मधुमक्खी के झुंड में वनरक्षक पर किया हमला हालत गंभीर जिला चिकित्सालय में हो रहा है इलाज आपको बताते चले किसी काम से छिंदवाड़ा आ रहे थे तभी गोवा में के समीप मधुमक्खी झुंड ने उन पर आक्रमण कर दिया जिससे मैं बेहोश के गिर गए तब किसी रहेगी रातों वाले ने उन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां उनका इलाज चल रहा है
तीन दुर्घटनाओं में तीन की मौत तेज रफ्तार वाहनों में वृद्ध और युवक को रोल कुंडीपुरा थाना क्षेत्र में हुए हादसे निरर्थक युवक की नहीं हुई पहचान हर दिन हो रही सड़क दुर्घटना में दुर्घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है।।।।
पंच क्षेत्र चौरई में तीन से ज्यादा बाग का मोबाइल बंद प्रशासन अलर्ट तीन क्षेत्रों में लगे चौरई और इसके आसपास के गांव में बाग का मूवमेंट अब आम हो गया हालत या है कि यहां पर अब बाद में ठिकाना बना लिया है हर दिन का मूवमेंट बना रहता है वन विभाग के अधिकारी ने बताया है कि वन्य प्राणियों का मूवमेंट में सूचना लगातार मिल रही है इसके बाद कष्ट की जा रही है

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!