कटनी। बरही थाना क्षेत्र के पिपरिया सिनगोड़ी मार्ग पर रविवार देर शाम सिद्ध बाबा धाम के समीप बाइक सवार तीन युवकों को भाजपा नेता की कार ने रौंद डाला। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने घायलों के बयान के आधार पर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिनगौड़ी निवासी 25 वर्षीय छोटू केवट अपने दोस्त रामअवतार बर्मन एवं एक अन्य युवक के साथ दो पहिया वाहन से कहीं जा रहा था। वह जब सिनगौड़ी से लौट रहा था, इसी दौरान सिद्ध बाबा धाम के समीप सामने से आ रहे चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 20 सीके 0664 के चालक ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। हादसे में छोटू केवट की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार राम अवतार एवं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया। घटना के बाद चार पहिया वाहन चालक मौके से भाग निकला। कार की नंबर प्लेट पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल बड़वारा उपाध्यक्ष की पट्टी लगी हुई है, जिससे कहा जा रहा है कि यह कार भाजपा नेता की है। हालांकि कार में कौन सवार था यह बात अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने वाहन को जप्त कर घटना की जांच शुरू कर दी है।