A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेदेशराजस्थान
श्री कल्याण अस्पताल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस

सीकर. इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी सीकर के सदस्यों द्वारा श्री कल्याण राजकीय अस्पताल में अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्री कल्याण राजकीय अस्पताल में सोसाइटी द्वारा संचालित सांझी रसोई में रोगी एवं परिजनों के लिए स्पेशल डाइट का आयोजन किया गया। इस दौरान सोसाइटी के सदस्यों द्वारा आगामी कार्य योजना पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष एवं जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा ने सोसायटी की विविध गतिविधियों के बारे में बताया। इस अवसर पर पूर्व एडीएम ईश्वर सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष पन्नालाल सारडा, संरक्षक कांति प्रसाद पंसारी, रामचंद्र नेहरा, डॉ मतलुब चौधरी,पवन कुमार शर्मा, अशोक कुमार घासिल, विनोद नायक, सुरेश अग्रवाल, रामावतार कुमावत, मनोज कुमार मंगावा, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहें।