वन्दे भारत लाइव न्यूज सिंगरौली।।दिनांक 04/05/2024 को महिला थाना सिंगरौली मे नवाचार अन्तर्गत जन चेतना परामर्श का श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन में श्री अरुण कुमार सोनी उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा सिंगरौली की उपस्थिती मे निरी. श्रीमती अर्चना द्विवेदी द्वारा आयोजन किया गया। वैवाहिक जीवन मे आ रही समस्याओं जैसे नशे के कारण हो रहे विवाद आर्थिक तंगी के कारण सामाजिक रिश्ते की समझ नही होना आदि को कम करके सुखद वैवाहिक जीवन का संचालन ही इसका उद्देश्य है। इसी अनुक्रम मे ग्रामीण एवं शहरी परिवेश में महिला एवं पुरुषों के स्वरोजगार प्रशिक्षण लेने के लिये जागरूक किया गया ता कि पति पत्नी दोनों सक्षम बनकर सुखद जीवन यापन करें । कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को विधिक जानकारी दी गई। महिलाओ को उनके अधिकार एवं कानूनी सहायत के बारे में जागरूक किया गया साथ ही सायबर अपराध, महिला अपराध, ऑनलाईन ठगी से बचान की जानकारी दी गई उक्त कार्यक्रम में करीब 60 महिला पुरुष उपस्थित रहे यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण के निर्देशक श्री विजय कुमार एवं सीनियर फैकल्टी निशा द्विवेदी द्वारा स्वरोजगार के प्रकार एवं प्रशिक्षण के बारे मे अवगत कराया गया विधिक सलाहकार अधिवक्तागण एवं काऊंसलर श्री मानिकराम पाण्डेय, संतोष दुबे, रीता दुबे, संतोष तिवारी, श्रीमती सुब्रता झा द्वारा विधिक जानकारी दी गई। श्री अरुण कुमार सोनी उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा शाखा द्वारा बताया गया कि जन चेतना परामर्श प्रत्येक शनिवार दोपहर 01.00 बजे से महिला थाना में आयोजित किया जाएगा । इसका फालोअप पीड़िता / शिकायतकर्ता के घर जाकर मौके से सतत् किया जाएगा । उपरोक्त कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में निम्नलिखित अधिकारी / कर्मचारी उपनिरी. प्रियंका शर्मा, उपनिरी. आई.पी. वर्मा, म. प्र. आर. 346 रानी सिंह, 374 अल्पना सिंह, 387 बेलाकली सिंह, प्र. आर. 337 अखिलेश रावत, 205 रवि सिंह बघेल, 370 नातीलाल बागरी, आर. 730 प्रताप सिंह, म. आर. 763 माया मालवीय, प्र. आर. चालक 409 योगेंद्र मिश्रा की भी सहभागिता रही ।