
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण
बीस कार्मिक पाये गये अनुपस्थित, नियमानुसार कार्रवाई के दिए निर्देश
जैसलमेर 17 मई। सरकारी ऑफिसों में कार्मिकों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने को अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुन्नीराम बागड़िया ने शुक्रवार को प्रातःकाल ज़िले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विभिन्न ऑफिसों में बीस कार्मिक अनुपस्थित मिले।
अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर बागड़िया ने शुक्रवार प्रात आयुर्वेद विभाग, सयुक्त निदेशक कृषि विभाग, सहायक निदेशक कृषि विस्तार, मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला, जिला आबकारी अधिकारी और खनि. अभियंता एवम भू- वैज्ञानिक ऑफिस सहित आठ कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कार्यालयों की उपस्थिति पंजिकाओं का निरीक्षण किया जिसमें कुल 20 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। अतिरिक्त जिला कलेक्टर बागड़िया ने अनुपस्थित पाये गये कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका में क्रॉस अंकित कर उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बागड़िया ने बताया कि राज्य सरकार के सभी ऑफिसों में गुड गवर्नेंस और बेहतर सर्विस डिलीवरी के लिए कार्मिकों की समय पर उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं तथा जिला प्रशासन द्वारा विशेष निरीक्षण दल गठित कर समय-समय पर आकस्मिक जांच की कार्यवाही सत्त रूप से जारी रहेगी।