
आज अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय महासचिव दामोदर सिंह यादव ओला प्रभावित गांव का दौरा किया इसी क्रम में ग्राम पकोन एवं हिनोतिया पहुंचकर खेतों का निरीक्षण किया उन्होंने किसानों से कहा कि आप चिंता ना करें मैं आपके इस दुख की घड़ी में आपके साथ हूं और मैं प्रशासन और शासन से भी कहना चाहता हूं की किसानों का मुआवजा राशि जल्द से जल्दी दी जाए
खेतों पर पहुंच कर उन्होंने कलेक्टर से फोन पर चर्चा की कलेक्टर से कहा कि जिन गांवों में गया हूं वहां पर 100% नुकसान है आप जल्द से जल्द उनकी मुआवजा राशि वितरण कारण और ग्राम पकोन एवं हिनोतिया के किसानों को खाद्यान्न पर्ची भी जल्द से जल्द बनाई जाए क्योंकि यहां की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है और कलेक्टर से सख्त लहजे में कहा कि आप अगर दो दिवस के अंदर मौत जरा सी वितरण नहीं करोगे तो मुझे मजबूरन चक्का जाम और धरना आंदोलन करना पड़ेंगे मैं किस का बेटा हूं और किसानों के साथ रहूंगा साथ में उपस्थित अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के प्रदेश एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सुखभान यादव, अखिल भारतवर्ष यादव महासभा दतिया के जिला अध्यक्ष रामकिशोर यादव, पार्षद राजकुमार यादव नागेश्वरी, जिला अध्यक्ष केपी यादव सेमरापहाड़, जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी जगराम सिंह यादव, सहित किसान नेता उपस्थित रहे