
सोलन पुलिस ने 80 बड़े चिट्टा तस्करों सहित कुल 91आरोपियों को गिरफ्तार कर तोड़ी चिट्टा तस्करों की कमर
सोलन पुलिस द्वारा जिला सोलन में नशा तस्करी करने वाले तस्करों पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 18-02-2024 को जिला सोलन पुलिस की स्पेशल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुये कोटला नाला में एक युवक के कमरा में दबिश दी तथा कमरा में मौजूद *मैहराज पुत्र श्री अहमदुल्ला निवासी नांगलोई, अमर नगर मुबारिकपुर दिल्ली हाल किरायेदार कोटलानाला सोलन* को 3.50 ग्राम हैरोइन, 390 TAPENTADOL Tablets 100 mg व क़रीब 84000 रू० की नकदी सहित गिरफतार किया। जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग दिनांक 18-02-2024 धारा 21 ND&PS Act व धारा 18A Drug & Cosmetic Act के तहत पंजीकृत किया गया था । इस अभियोग में गिरफतार आरोपी से पूछताछ और जाँच पर ज्ञात हुआ कि यह पिछले कुछ समय से चिट्टा तस्करी में संलिप्त है और इस नेटवर्क का मुख्य सरग़ना दिल्ली में एक अफ्रीकन व्यक्ति है जिससे यह उक्त चिटटा/हरोईन को खरीद कर लाया था, जिस पर उक्त अभियोग में थाना सदर सोलन की टीम द्वारा आरोपी *James Okike Emmanual S/O Sh. Emanual R/O Nigeria A/P Maidan Gari South Delhi age 27 yrs* को पिछले कल दिल्ली से गिरफतार करके सोलन लाया गया है। आरोपी से क़रीब 5 ग्राम चिट्टा/हैरोईन भी बरामद किया गया है।गिरफतार आरोपी को 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है । आरोपी भारत में ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से रह रहा था इसके पास पासपोर्ट या वीजा नहीं है जो इसके ख़िलाफ़ धारा 14 फ़ोरेइनर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गई है। आरोपी काफ़ी समय से चिट्टा तस्करी में संलिप्त है।अभियोग की जांच जारी है ।
इसके साथ ही दिनांक 04-03-2024 को जिला पुलिस की स्पैशल टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक गाड़ी में रवि व कार्तिक नामक दो युवक सवार है, ये दोनों युवक काफी समय से चिटटा/हरोईन की खरीद फरोख्त के धंधे में संलिप्त है तथा आज भी दोनों युवक चिटटा/हरोईन लेकर सोलन की तरफ़ आ रहे है। इस सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मुकाम चम्बाघाट में उक्त गाड़ी में बैठे दो युवकों *रवि बसनेट पुत्र श्री बुद्धी राम हाल निवास बलीराम समीप शिव मंदिर बसाल रोड चम्बाघाट तह० व जिला सोलन हि०प्र० उम्र 42 वर्ष व कार्तिक शर्मा पुत्र श्री देव रत्न निवासी बुरूरी तह० व जिला सोलन हि०प्र० उम्र 28 वर्ष* को 6.24 ग्राम चिटटा/हैरोइन सहित गिरफतार किया गया। इस सन्दर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 21, 29 एन०डी०एण्डपी०एस० एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया। उक्त दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करके 4 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर लिया गया। उक्त मामले में संलिप्त गाड़ी को भी कब्जा पुलिस में लिया गया । जांच के दौरान ज्ञात हुआ है कि आरोपी रवि बसनेट पहले भी मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त रहा है जिसके विरूद्ध पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग सख्या 270/2017 धारा 15 एन०डी०पी०एस० एक्ट के तहत दर्ज है । अभियोग का अन्वेषण जारी है ।
*सोलन पुलिस द्वारा 2023 से अब तक बाहरी राज्यों के 91 आरोपियों जिनमे चिट्टे के 80 बड़े सप्लायर हैं, जो दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र आदि राज्यों से है, को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 8 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल है।इन बाहरी राज्यों के तस्करों द्वारा हिमाचल प्रदेश में चलाये जा रहे चिट्टा तस्करी के 14 बड़े अंतर्राज्यीय नेटवर्को को ध्वस्त कर दिया गया है जिससे हज़ारों युवाओं को चिट्टा की आपूर्ति बंद हुई है।