A2Z सभी खबर सभी जिले की

फिरौती के लिये अपहरण कर बंधक रखने वाले गिरोह का पर्दाफाश घटना में शामिल 03 आरोपी गिरफ्तार

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के मार्गदर्शन नवल सिंह सिसौदिया अति. पुलिस अधीक्षक व अभिषेक रंजन नगर पुलिस अधीक्षक नीमच के मार्गदर्शन में दिनांक 30/04/24 को फरियादी हेमंत कुमार पिता बालगोविन्द अग्रवाल निवासी वृंदावन कॉलोनी नीमच ने थाना नीमच केन्ट पर उपस्थित होकर सूचना दी कि मेरा लाईफ टाईम फार्मा नाम से जारोली काम्प्लेक्स महाराणा बगंला नीमच में मेडिकल स्टोर है मेरा लडका डॉक्टर नवीन अग्रवाल जो दन्त चिकित्सक होकर महात्मा गाँधी मेडिकल कॉलेज जयपुर राजस्थान से डिग्री प्राप्त करने के पश्चात ग्वालटोली नीमच में महिमा डेन्टल क्लिनिक पर कार्य कर रहा था।दिनांक 29-04-2024 को मेरा लडका नवीन महिमा डेंटल क्लिनिक ग्वालटोली गया था जो वापस नहीं आया मैंने तलाश की तो पता नहीं चला तथा उसका मोबाईल नंबर भी बंद आ रहा था। तभी दिनांक 29/04/24 को रात्रि करीबन 08 बजे मेरे मोबाईल नंबर पर मेरे लडके नवीन के मोबाईल नंबर से फोन आया और किसी व्यक्ति जिसने अपना नाम हरेन्द्र चौधरी बताया ने मुझे बोला की तुम्हारे लडके नवीन के पास अवैध मादक पदार्थ मिला है,आप 20 लाख रूपये की व्यवस्था कर लो तो हम उसे छोड देगें यदि नही दिये तो बंद कर देगें व केस बना देगें, अभी तो सेटलमेंट हो जायेगा तुम पैसे की व्यवस्था जल्दी करो, मेरे पास बार बार फोन आ रहे थे तत्काल रूपयो की व्यवस्था नहीं होने व रात्रि का वक्त होने से उन लोगो ने मुझे दिनांक 30.04.24 की सुबह जल्दी पैसे की व्यवस्था करने का बोला था।दिनांक 30.4.24 को सुबह 07.30 बजे पुनः फोन आया व बोला की जल्दी पैसे की व्यवस्था करो और आकर मिलो तब मैं उनके बताये अनुसार एलआईसी चौराहा के सामने गया तो वहा तीन व्यक्ति मिले जिन्होने मुझे रूपये की व्यवस्था जल्दी करने का बोला तो मेने उनसे बोला की मुझे शाम तक का समय दो पैमेंट की व्यवस्था कर रहा हूँ उन्होंने मुझसे शाम को लहसुन मंडी गेट के सामने रूपये लेकर बुलाया और बोला कि किसी को मत बताना पैसे दे जाना वह तुम्हारे लडके को ले जाना। यदि नही आये तो अवैध मादक पदार्थ के केस में बंद कर देंगें। मुझे लगा की यह पुलिस वाले नहीं है आपराधिक प्रवृत्ति के लोग हो सकते है जो मेरे लडके का अपहरण कर मुझसे रूपयो की मांग कर रहे है। मेने अभी तक 07 लाख 50 हजार रूपये की व्यवस्था कर ली।फरियादी द्वारा दी गई सूचना गंभीर प्रकृति की होने से तत्काल थाना नीमच केन्ट से विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया तथा फरियादी द्वारा बताये गये स्थान पर गोपनीय रूप से। पुलिस टीम लगाई गई फरियादी द्वारा बताये स्थान पर दिनांक 30.04.24 उक्त तीनो व्यक्ति मय अपहरत नवीन अग्रवाल के चारो व्यक्ति दो मोटर साईकिल पर आये एक मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति चालक तथा उसके पीछे अपहरत नवीन अग्रवाल था व दुसरी मोटर साईकिल पर दो अन्य व्यक्ति थे जिनको फरियादी द्वारा 07 लाख 50 हजार रूपये से भरा बैग दिया तभी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर बदमाशों को दबोचा जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम हरेन्द्र चौधरी पिता राजेन्द्र सिंह चौधरी निवासी कोठडी बागपत हरियाणा,प्रेमसुख उर्फ कान्हा पिता जगदीशचन्द्र धनगर उम्र 22 साल निवासी भडभडिया थाना नीमच केन्ट और धर्मेन्द्र सिंह पिता उमराव सिंह राजपुत उम्र 25 साल निवासी ग्राम सांडा थाना रतनगढ  होना बताया तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे अपहरत् डाँ. नवीन अग्रवाल को मुक्त कराया गया तथा आरोपियों के कब्जे से नगदी 07 लाख 50 हजार रूपये फिरौती की रकम,दो मोटर साईकिल,05 आधुनिक मोबाईल जप्त किये और घटना के संबंध में आरोपियों से पूछताछ करने पर बताया कि अवैध लाभ कमाने के उद्देश्य से उनके द्वारा डॉ. नवीन अग्रवाल का अपहरण कर उसके पिता हेमंत अग्रवाल से फिरौती की रकम डाँ. नवीन अग्रवाल को मादक पदार्थ के केस में फसाने कि धमकी देकर वसुलने की योजना बनाई थी प्रकरण में कुल 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया आरोपियों से विस्तृत पूछताछ जारी है घटना में अन्य कि संलिप्तता के संबंध में विवेचना की जा रही है।उक्त कार्यवाही में थाना नीमच कैंट पुलिस टीम का सरहानीय योगदान रहा ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!