A2Z सभी खबर सभी जिले की

परिवहन मंत्री पहुंचे गाज़ीपुर – फूल मालाओं से स्वागत

जल विकास प्राधिकरण

जनपद गाजीपुर में भृगु बाबा के नगरी से बागी बलिया विधायक उत्तर प्रदेश सरकार में परिवहन मंत्री एवं उत्तर प्रदेश जल विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त चेयरमैन दयाशंकर सिंह का आगमन हुआ। गाजीपुर आगमन पर समर्थकों का ताता देखने को मिला वही सदस्यों ने आरकेबीके टन्की के पास सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर जोरदार स्वागत किया ,फूल मालाओं से बुकें एवं अंग वस्त्रम़ देकर सम्मानित भी किया।मंत्री के साथ नन्दरेजेंसी में ज्वेलरी शॉप तथा शहनाई मैरिज हॉल में श्री विपिन राय रेवतीपुर द्वारा आयोजित 1942 के क्रांतिकारी शहीदों की श्रद्धांजलि समारोह में भी सम्मिल हुए अरुण सिंह भाजपा नेता ने अपने गांव नारी पचदेवरा के पास चौचकपुर पीपा का पुल की जगह पर पानी का जहाज, जल विकास प्राधिकरण योजना के तहत स्वीकृत करने की मांग किया
 मंत्री ने स्वीकृति दिलाने का आश्वासन दिया स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से साथ दिनेश वर्मा मोहम्मदाबाद पूर्व प्रदेश मंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा गाज़ीपुर ज्ञानेंद्र सिंह जिला महामंत्री पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष आसिफ खान,प्रिंससिंह ,मनीष अग्रवाल, उत्तम चौधरी, ज्ञानेंद्र सिंह बबलू, राजन सिंह, दया सिंह, अशोक त्रिपाठी,युवा नेता अविनाश सिंह, शुभम राय ,रमेश सिंह, अरविंद बिंद संजय बिन्द प्रधान, चंदन तिवारी, राजेंद्र गिरी ,गिरधारी यादव ,शिव प्रसाद सिंह डायरेक्टर डीसीएफ, राजेश सिंह गुड्डू प्रधान,, श्याम बिहारी सिंह मास्टर, नितिन सिंह बागी एवं सोनू सिंह बीडीसी बिरनोकी पूरी टीम ,ठाकुर प्रवीण सिंह, रामजी गिरी, जितेंद्र बिन्द, राकेश कनौजिया, रमेश पटेल ,अमरेश यादव प्रधान, आतिफ खान, आदि थे।

Back to top button
error: Content is protected !!