
रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार।। दिनांक 23 अगस्त को अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति अनु बेनीवाल (भा.पु.से.) व उनकी टीम के द्वारा खुशबु पति माखन पंवार उम्र 26 वर्ष निवासी जौहरी कालोनी मनावर में किराये के कमरे में दबीश देकर योजनाबद्ध तरीके से मंगल पिता अनिल सुर्यवंशी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम उरदना थाना मनावर तथा देह व्यापर में लिप्त महिला को आपत्तीजन स्थिति में पकड़ा।
कार्यवाही के दौरान मंगल पिता अनिल सुर्यवंशी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम उरदना तथा किराये के कमेरे में देह व्यापार कराने वाली खुशबु पति माखन पंवार उम्र 26 वर्ष निवासी जौहरी कालोनी मनावर से आपत्तीजनक वस्तु, 4500 रुपये नगद, मोबाईल फोन, आदि वस्तुओं को जप्त किया गया है। और ग्राहक मंगल व देह व्यापार संचालिका खुशबु को गिरफ्तार कर थाना मनावर पर अपराध क्रमांक 555/25 धारा 3,4,5,7 अनैतिक व्यपार निवारण अधिनियम 1956 पंजीबद्ध किया है।
बताया जाता है कि आरोपिया खुशबु के मोबाइल से कई राज खुलने की संभावना है। निरीक्षक ईश्वरसिंह चौहान, उपनिरीक्षक रानी गुप्ता, उपनिरी. मनोज पाटीदार, महिला आर. 434 सुनिता, महिला आर. 339 अनिता थाना मनावर की दबिश के दौरान सराहनीय भूमिका रही।