
जलालपुर
(अंबेडकरनगर)। भाजपा के तत्वावधान में एक दिन पहले नगर स्थित एक मैरिज हॉल में आयोजित क्षत्रिय सम्मेलन में शामिल होना पीएचसी नेवादा में तैनात संविदा लैब टेक्नीशियन को भारी पड़ा।
सीएमओ डॉ. राजकुमार ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। साथ ही पूरे मामले की जांच सीएचसी भियांव में तैनात एमओआईसी को सौंप दी है।
एक दिन पहले बुधवार को जलालपुर नगर स्थित एक मैरिज हाॅल में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. रजनीश सिंह के तत्वावधान में क्षत्रिय सम्मेलन का आयोजन हुआ था। इसमें पीएचसी नेवादा में लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात सौरभ सिंह भी सम्मेलन में शामिल हुआ। उसने भगवा पगड़ी भी लगा रखी थी। उसका फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
इसे सीएमओ डॉ. राजकुमार ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना। उन्होंने संबंधित कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। चेतावनी दी कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं रहा तो कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सीएचसी भियांव के एमओआईसी डॉ. उमेश चौहान को पूरे की जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।