
सीकर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बराल में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के निर्देशानुसार समाज सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थी का व्यक्तित्व विकास व समाज सेवा के संस्कारों से प्रेरित किया जा रहा है। शिविर प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों को सिखाया जा रहा है कि जीवन में कोई भी क्षेत्र हो, हर क्षेत्र में समाज सेवा जरूरी है, बिना सामाजिक रीति–नीति के आगे बढना मुश्किल है।
शिविर प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए बुधवार को शिविर के पांचवें दिन पक्षियों के लिए परिंडे बांधने का महाअभियान चलाया गया । अभियान का शुभारंभ विद्यालय प्रांगण से किया गया इसके बाद बस स्टैंड, कालिका मां मंदिर, ब्राह्मण मोहल्ला, नाई मोहल्ला, मीणा मोहल्ला, जांगिड़ मोहल्ला, जाट मोहल्ला तथा श्री कृष्ण गौशाला स्थित पीपल, बरगद एवं नीम के बड़े पेड़ों पर परिंडे बांधे गए, साथ ही नियमित उनमें दाना–पानी डालने एवं पक्षियों की देखभाल करने की शपथ दिलाई गई।
इस मौके पर सीकर संभाग व्यापार संघ के अध्यक्ष राधेश्याम पारीक ने बताया कि व्यापार महासंघ के मुख्य संरक्षक कृष्ण कुमार मित्तल ने इस शिविर के विद्यार्थियों को एक दिन का शैक्षिक भ्रमण करवाने का खर्चा स्वयं वहन करेंगे। इस दौरान पूर्व उपसरपंच बोदूराम, गोपाल मूंड, दल प्रभारी राजेश बगड़िया, अध्यापक रामावतार, शिव कुमार, पिंटू वर्मा एवं सचिन ने सामाजिक कार्यों के लिए सभी को प्रेरित किया।