A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशमुरादाबाद

वार्डों के विकास में मानकों की अनदेखी पर बिफरे कांठ के 16 सभासद

आंदोलित सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय में शुरू किया धरना प्रदर्शन * नारेबाजी कर जताया विरोध * उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उठाई मांगें और समस्याएं

कांठ नगर पंचायत कार्यालय में धरने के दौरान नारेबाजी करते आंदोलित सभासद।
कांठ (मुरादाबाद, यूपी)

नगर पंचायत कांठ के वार्डों में मानकों के हिसाब से विकास कार्य न होने और सभासदों की मांगों व समस्याओं को दरकिनार करने का आरोप लगा आंदोलित हुए 17 में से 16 सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सभासदों की मांग है कि उनके वार्डों में मानक के अनुसार विकास कार्य कराए जाएं और उनके द्वारा दिए गए प्रत्येक प्रस्ताव को रजिस्टर में अंकित कराया जाए।

धरने के दौरान अपने प्रस्ताव दिखाते आंदोलित सभासद।

वर्ष 1952 में नगर पंचायत कांठ का गठन हुआ था, वर्तमान समय में इस नगर पंचायत में 17 वार्ड हैं, जिनमें से 16 वार्डों के सभासदों का आरोप है कि उनके वार्डो में विकास कार्यों की अनदेखी की जा रही है। नगर में विकास कार्य मानक के अनुसार नहीं कराई जा रहे हैं, ठेकेदार से मिली भगत के कारण विकास कार्यों में कोई भी गुणवत्ता नहीं है। उन्होंने नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में अपने-अपने वार्डों से संबंधित जो भी प्रस्ताव दिए थे, उन्हें रजिस्टर में दर्ज नहीं किया गया है। इसी के साथ सभासदों को न तो प्रस्ताव रजिस्टर ही दिखाया जा रहा है और नहीं वर्क आर्डर की कॉपी ही दी जा रही है। आरोप है कि नगर पंचायत चेयरमैन इकबाल आलम भी उनकी कोई बात नहीं सुनते हैं। इसे लेकर सभासदों ने कई बार नगर पंचायत कार्यालय और तहसील में एसडीएम से शिकायत भी की। लेकिन कोई भी समाधान नहीं हो पाया।

कांठ में धरने के दौरान उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देते सभासद।

22 जून 2024 को भी सभासदों ने तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह को ज्ञापन देकर 25 जून 2024 तक मांग पूरी न होने पर 26 जून 2024 को नगर पंचायत कार्यालय सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।की चेतावनी दी थी। जिसके क्रम में बुधवार को सभी 16 सभासद एकत्र होकर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे और यहां उन्होंने सामूहिक रूप से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को शुरू कर दिया। सभासदों का कहना था कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाएगी वह धरने से नहीं हटेंगे। धरने की सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह और ईओ नगर पंचायत प्रियंका चौधरी आंदोलित सभासदों के बीच पहुंचे। यहां अधिकारियों ने पूरे मामले को जानते हुए सभासदों की समस्याओं व मांगों को सुना। सभासदों की ओर से उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है। फिलहाल बुधवार शाम समाचार लिखे जाने तक सभासदों का धरना प्रदर्शन जारी था।

मीडिया से बातचीत करते कांठ नगर पंचायत चेयरमैन इकबाल आलम।
सभासदों के द्वारा लगाए जा रहे आरोप हैं झूठे: चेयरमैन
कांठ नगर पंचायत के सभासदों द्वारा शुरू किए गए धरना प्रदर्शन पर नगर पंचायत के चेयरमैन इकबाल आलम ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि सभासदों के द्वारा उन पर लगाए जा रहे सभी आरोप पूरी तरह से झूठे और बेबुनियाद हैं। नगर के वार्डों में विकास कार्यों की कोई अनदेखी नहीं की जा रही है। शासन से जैसे जैसे धन मिल रहा है, उसी के हिसाब से कार्य कराए जा रहे हैं। चेयरमैन ने कहा कि सभासद पिछले छह महीने से उन पर अनावश्यक रूप से दबाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। एक साल के कार्यकाल में जो भी काम कराए गए हैं, वह सभी सभासदों की सहमति और बोर्ड की बैठक में पारित होने के बाद कराए गए हैं। सभासद नगर पंचायत बोर्ड को अपना सहयोग दें, ताकि नगर का चौमुखी विकास हो सके। चेयरमैन ने सभासदों के द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन के सवाल का जबाव देते हुए कहा कि धरना उचित नहीं है। सभी सभासद उनके बोर्ड के सम्मानित सदस्य हैं। उन्होंने सभी से सभासदों से सहयोग करने की अपील भी की है।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!