हम आपको बता दें जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के नगर पंचायत गौरेला में हुआ हादसा सुबह लगभग 5:00 बजे शंकर मेडिकल रेस्टहाउस के सामने मैं आग लगने की सूचना प्रातः भ्रमण कर्ताओं द्वारा आसपास के लोगों और दुकान के संचालक सरवन को मिली स्थानी लोगों ने फायरब्रिगेड को सूचना दी स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से आग बुझाई गई परंतु विलंब होने के कारण दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया जोकि लगभग 20 से 25 लाख का सामान था। हमारे नगर पंचायत गौरेला कि लापरवाही जो आज तक फायरब्रिगेड की सुविधा नहीं है होती तो कुछ सामान बचाए जा सकता था इस घटना से गौरेला नगरपंचायत की आंख खुले