सर्व समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन,12 जोड़े बने एक- दूसरे की हमसफर
श्री रामनाथ अलग सेवा समिति की पहल, सामाजिक सद्भाव

जयपुर ग्रामीण
शाहपुरा के बिदारा ग्राम के राजपुरा मोड पर रविवार को श्री रामनाथ अलग सेवा समिति के तत्वावधान में पांचवां सर्व समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें सर्व समाज के 12 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे जिसमें एक जोड़ा मुस्लिम समाज का भी था जिसका भी निकाह करवाया गया।
समिति अध्यक्ष रामजीलाल गोठवाल , उपाध्यक्ष कल्याण सहाय, विनोद कुमार मेहरा, मालीराम वैद्य ने बताया कि इससे पहले सुबह 10:00 बजे शहर की अनाज मंडी से बारात गाजे बाजे के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंची । जहां पर तोरण व वरमाला के बाद पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम संपन्न हुए।
इसमें एक मुस्लिम समाज का जोड़ा भी शामिल था जिसका काजी ने निकाह संपन्न करवाया ।
आयोजकों ने विवाह सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समाज बंधुओ , भामाशाहों, कार्यकर्ताओं व समिति पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया और नव दंपतियों को दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।